76वें गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को किया पुरस्कृत
76वें गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को किया पुरस्कृत
हमीरपुर: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति और साहस से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियां दीं, जिनमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की गाथाएं जीवंत हो उठीं। इन मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया ने बच्चों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि बच्चों का यह जोश और उत्साह देश के भविष्य की नींव को मजबूत करता है। उन्होंने विद्यालयों के शिक्षकों और अभिभावकों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
समारोह में जनपद के प्रमुख अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।