महिला छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली का दिया गया प्रशिक्षण

महिला छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली का दिया गया प्रशिक्षण

प्रवीण कुमार (ब्यूरो प्रमुख)

महौबा, 25 जनवरी 2025: पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियेंशियल लर्निंग (SPEL) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली से परिचित कराना और उनमें सामाजिक समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है।

आज वीर भूमि डिग्री कॉलेज, महोबा के चयनित छात्र-छात्राओं को थाना कोतवाली नगर में पुलिस के विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपनिरीक्षक सत्यम मिश्रा, मुख्य आरक्षी अभिषेक कुमार, और आरक्षी जय प्रकाश ने छात्रों को भीड़ नियंत्रण, पुलिस बीट प्रणाली, और पुलिस पेट्रोलिंग जैसी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

छात्र-छात्राओं ने पुलिस कार्यप्रणाली से संबंधित कई सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने समुचित उत्तर दिया। इसके साथ ही पुलिस और जनता के बीच आपसी संवाद और सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की गई।

प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को सामाजिक समस्याओं के समाधान, तनाव प्रबंधन, और पुलिस अभिलेखों की महत्ता को समझने का अवसर दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में कानून-व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!