तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो की मौत, परिजनों में मातम
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो की मौत, परिजनों में मातम
हमीरपुर जनपद के सरीला तहसील अंतर्गत जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव के पास गुरुवार को एक दर्दनाक
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
दाँदौ गांव के 54 वर्षीय किसान बालचंद पुत्र रामप्रसाद अपनी गेहूं और मूंगफली की फसल बेचने के लिए राठ कस्बे की नवीन गल्ला मंडी गए थे। लौटते समय, दाँदौ गांव की 27 वर्षीय महिला रामकुमारी पत्नी ज्ञानसिंह, जो मायके ग्राम अटकौंहा से ससुराल जा रही थीं, भी उसी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार हो गईं।
लौटते समय खेड़ा शिलाजीत गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें बालचंद और रामकुमारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों का दर्द
बालचंद के परिजनों ने बताया कि वह सात बीघा कृषि भूमि पर खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके निधन से पत्नी माया, पुत्र सुबेश, पुत्री अर्चना समेत पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
वहीं, मृतक महिला रामकुमारी के पिता राजेंद्र ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने इस हादसे को साजिश बताते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जानबूझकर पलटाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस का बयान
जरिया थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं।