राठ पीडब्ल्यूडी खंड-2 में चार कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित
राठ पीडब्ल्यूडी खंड-2 में चार कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित
रिपोर्ट-जयनारायण वर्मा
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में पीडब्ल्यूडी खंड-2 विभाग द्वारा चार कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुमताज और पृथ्वीराज (ग्राम अमूंद), तथा बाबूलाल और मुरलीधर (ग्राम औंता, हमीरपुर) को उनके कार्यकाल के समापन पर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित पीडब्ल्यूडी खंड-2 के दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे। विदाई के दौरान फूल-मालाओं से अभिनंदन किया गया। साथ ही, उन्हें प्रेम-भेंट स्वरूप साल, घड़ी, छड़ी और अन्य बहुमूल्य उपहार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला सह मंत्री सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मुन्ना पाल (अमूंद), शोभा रानी, मन्नू देवी, अवधेश, मोनू राठ सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन ने कर्मचारियों के प्रति सम्मान और उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।