हमीरपुर: इछौरा जिटकरी बालू खदान पर दबंगई, कर्मचारियों के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
हमीरपुर: इछौरा जिटकरी बालू खदान पर दबंगई, कर्मचारियों के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
हमीरपुर जिले के सरीला तहसील के चिकासी थाना क्षेत्र के इछौरा जिटकरी गांव में स्थित बालू खदान में दबंगों ने जमकर हंगामा किया। खदान पर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और बोलेरो गाड़ी को पत्थरों और लाठियों से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद खदान संचालक ने चिकासी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बालू खदान के संचालक हरपाल सिंह, जो झांसी जिले के गुरसराय कटरा निवासी हैं, ने बताया कि उनके नाम पर ग्राम इछौरा जिटकरी में मौरंग खंड संख्या 25/24 का पांच साल का खनन पट्टा स्वीकृत है। उन्होंने खनन कार्य दिसंबर 2024 से शुरू किया था।
20 जनवरी की शाम करीब 6 बजे जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र के खरका गांव निवासी रंजीत यादव, दिव्यांशु उर्फ भूरा, धर्मेंद्र और महेश लाठी-डंडों से लैस होकर खदान पर पहुंचे। आरोप है कि चारों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और खदान पर खड़ी बोलेरो गाड़ी को पत्थरों और लाठियों से तोड़ दिया।
जब खदान के कर्मचारी संजीव, राजेंद्र, देवेंद्र उर्फ छोटू और राजा शुक्ला ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। हरपाल सिंह ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब कर्मचारियों ने आरोपियों को खनन क्षेत्र से ट्रैक्टर न निकालने की चेतावनी दी थी।
आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर वहां से भागने से पहले खदान पर काफी नुकसान पहुंचाया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।