राठ में चोरों का आतंक: दो मकानों और मंदिर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी
राठ में चोरों का आतंक: दो मकानों और मंदिर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी
हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों और एक मंदिर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने एक मंदिर से दानपेटी और घंटा भी चुरा लिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
पहली घटना: शिक्षक के घर चोरी
सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी अनिल यादव, जो पेशे से शिक्षक हैं, शादी समारोह में शामिल होने के लिए तीन दिन पहले छतरपुर, मध्यप्रदेश गए थे। गुरुवार को पड़ोसियों से मिली सूचना पर उन्होंने घर लौटकर देखा कि उनके घर की दूसरी मंजिल पर चोरों ने ताला तोड़ दिया था। घर से सोने की झुमकी, जंजीर, पायल और 50 हजार रुपये नकद चोरी हो गए।
दूसरी घटना: राजेंद्र साहू के घर वारदात
दीवानपुरा मोहल्ला निवासी राजेंद्र साहू के घर में चोर बुधवार रात घुस आए। परिवार सो रहा था, तभी चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, चैन, कान के टॉप्स, पायल और 1 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए।
मंदिर में चोरी
छोटी जुलहेटी मोहल्ले के शंकर जी मंदिर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। सभासद प्रतिनिधि रवि बब्बा ने बताया कि मंदिर की दानपेटी से नकदी और मंदिर का घंटा चोरी हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटनाओं की सूचना पाकर राठ कोतवाली के प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि सभी घटनास्थलों पर दरोगा को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।
चोरियों की इन घटनाओं ने क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना दिया है। लोगों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।