पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में SPEL कार्यक्रम के तहत छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली की दी गई जानकारी
पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में SPEL कार्यक्रम के तहत छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली की दी गई जानकारी
प्रवीण कुमार
महौबा: पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिएन्शल लर्निंग (SPEL) कार्यक्रम के तहत छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी दी जा रही है।
आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को, प्रशिक्षण के दूसरे दिन वीर भूमि डिग्री कॉलेज, महोबा के चयनित छात्र-छात्राओं को थाना कोतवाली नगर में पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। इस दौरान आगंतुक पटल, महिला हेल्प डेस्क और UPCOP ऐप का उपयोग (जिसमें ऑनलाइन ई-एफआईआर, चरित्र प्रमाण पत्र, खोई संपत्ति का पंजीकरण, किरायेदार सत्यापन और कर्मचारी सत्यापन जैसी सुविधाएं शामिल हैं) की जानकारी दी गई। थाना कोतवाली में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक वर्मा ने छात्रों को इन सेवाओं के उपयोग के प्रति जागरूक किया।
इस 30 दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली, सामाजिक समस्याओं और तनाव प्रबंधन के बारे में जागरूक करना है। इसके साथ ही उन्हें पुलिस के विभिन्न अभिलेखों एवं उनके महत्व के बारे में जानकारी देकर संवेदनशीलता विकसित करना है।
SPEL कार्यक्रम महोबा में युवाओं के लिए पुलिस और समाज के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।