ग्राम पंचायत बुडेरा में गरीबों को वितरित किए गए कंबल
ग्राम पंचायत बुडेरा में गरीबों को वितरित किए गए कंबल
समीर पठान
महोबा। बुंदेलखंड के महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के विकास खंड पनवाड़ी की ग्राम पंचायत बुडेरा में शीतलहर और ठंड से राहत दिलाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 70 से अधिक गरीब बुजुर्गों और महिलाओं को कंबल वितरित किए गए।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुरलीधर श्रीवास ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तीव्र ठंड को देखते हुए ग्राम पंचायत की बैठक में गरीबों की सहायता का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि गांव के करीब एक सैकड़ा गरीबों की सूची तैयार की गई, जिनमें से आज 70 से अधिक गरीबों को कंबल वितरित किए गए। बाकी जरूरतमंदों को आगामी दिनों में कंबल वितरित किए जाएंगे।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “इस ठंड में हमें कंबल मिलना किसी वरदान से कम नहीं है।” वहीं, ग्राम प्रधान ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना उनका प्राथमिक कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधानों से भी इस तरह के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने की अपील की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ग्रामवासी प्रधान को आशीर्वाद देते नजर आए। इस पहल से गांव के गरीबों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।