हमीरपुर: सदर कोतवाली इलाके में मिट्टी के अवैध खनन का खेल जारी
हमीरपुर: सदर कोतवाली इलाके में मिट्टी के अवैध खनन का खेल जारी
रिपोर्ट-जयनारायण वर्मा
हमीरपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। दिनदहाड़े JCB मशीन (UP 77 BN 2151) से मिट्टी की खुदाई की जा रही है और दर्जनों ट्रैक्टरों के जरिए इसे ढोया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, बिना किसी वैध परमिट के पप्पू निषाद और लाला ठाकुर द्वारा यह अवैध खनन कराया जा रहा है। खुदाई कर निकाली गई मिट्टी को ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है।
यह अवैध गतिविधि सदर कोतवाली अंतर्गत बच्ची के डेरा के पास बाईपास के सामने खुलेआम हो रही है। प्रशासन की अनदेखी के चलते यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि सरकारी राजस्व को भी भारी चूना लग रहा है।
स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक इस अवैध खनन पर लगाम लगाते हैं।