महोबा में अबैध शराव रूपी सिन्धु पूरे शवाव पर -लाख कोशिशों के वावजूद भी वर्षों से जारी है अबैध सुरा कारोवार
महोबा में अबैध शराव रूपी सिन्धु पूरे शवाव पर -लाख कोशिशों के वावजूद भी वर्षों से जारी है अबैध सुरा कारोवार
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा में अबैध शराव शराव का कारोवार गहरे समुन्द्र की तरह सुशोभित हो जा रहा है जिसकी तह न तो पुलिस पा सकी न ही सरकार आज शराव रूपी समुन्द्र अपने पूरे शवाव पर है जिसके कारण आज क्षेत्र के नव युवक निरंतर सुरा रूपी समुन्द्र में समाते चले जा रहे हैं आज सुरा का प्रभाव इस तरह हावी है कि आज देश मे अबैध शराव श्राप से कम नहीं है जिसके अभिशाप के चलते देश की नैतिक शिक्षा तवाह हो गई चारों तरह लूट हत्याएं गुंडा राज लगातार बढ़ता जा रहा है किंतु वेरोजगारी गरीवी तंगहाली की तेज वारिस ने इस अबैध मदिरा रूपी समुन्द्र को सीमा से अधिक भर दिया है सुरा रूपी नीर आज सूखने का नाम नहीं ले रहा है अबैध सुरा के साथ निरंतर अपराधियों की गिरफ्तारी जारी है किंतु वर्षों से यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आज अबैध कारोवार जहां देश के लिए काल फाँस बने हुए हैं तो वही अबैध शराव ने हजारों घरों में मातम का पहाड़ लगा दिया है ।
अब बात करें सरकार की तो सरकार इस अबैध नशे के कारोवार को रोकने की जगह उल्टे गांव गांव में ठेके खुलवाकर इस कारोवार में चार चाँद लगा रही है और हजारों घरों की बददुआएँ आज सरकार के सर पर मंडरा रहीं हैं
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पुलिज़ ने आज
दिनाँक 11.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री ए0के0 श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब की बरामदगी अभियान के तहत थानाध्यक्ष महोबकण्ठ श्री दिनेश सिंह द्वारा गठित पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से ग्राम कनौरा तिराहा से अभि0 लाल बहादुर पुत्र धर्मराज कोरी उम्र करीब 36 वर्ष, निवासी ग्राम कनौरा थाना महोबकंठ को गिरफ्तार कर कब्जे से 37 अदद क्वार्टर देशी शराब अवैध बरामद की गई । इसी क्रम में ग्राम सौरा कबूतरा डेरा से अभियुक्तागण 1. श्रीमती कृष्णा पत्नी नरेश कबूतरा उम्र करीब 38 वर्ष 2. श्रीमती भूरी पत्नी खन्ना कबूतरा उम्र करीब 35 वर्ष, निवासी गण कबूतरा डेरा ग्राम सौरा थाना महोबकंठ जनपद महोबा को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 प्लास्टिक की पिपियो मे 20-20 लीटर कच्ची शराब महुआ बरामद की गई । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0स0 186/20, 187/20, 188/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।