आखिर पुलिस अबैध तमंचों के पीछे का सच जानने से क्यों कर रही परहेज-क्षेत्र में अबैध तमंचे अपराध जगत में कर रहे सोने में सुहागे काम-महोबा पुलिस अधूरे खुलाशा करने में मशहूर
आखिर पुलिस अबैध तमंचों के पीछे का सच जानने से क्यों कर रही परहेज-क्षेत्र में अबैध तमंचे अपराध जगत में कर रहे सोने में सुहागे काम-महोबा पुलिस अधूरे खुलाशा करने में मशहूर
महोबा/महोबा उत्तर प्रदेश में आज अबैध शस्त्र कारखानों के संचालन के चलते अबैध तमंचे व अबैध कारतूस अपराधियों को बड़ी सरलता से प्राप्त हो रहे हैं जो वर्षों से अपराध जगत में सोने में सुहागा का काम करते आ रहे हैं ।
सबसे मजेदार बात तो यह है महोबा जनपद की पुलिस आधे अधूरी कार्यवाही के लिए पहले से ही चर्चित है सुगिरा मूर्ति कांड के अधूरा खुलाशा करने वाली पुलिस ठीक इसी प्रकार अबैध तमंचा धारी अपराधियों को गिरफ्तार तो करती है कानूनी कार्यवाही भी करती है किंतु ये जानने से परहेज करती है आखिर ये अबैध तमंचे कहां निर्मित हो रहे है इस विषय पर प्रकाश डालना महोबा पुलिस ने उचित नहीं समझा जो आज क्षेत्र में वेहद गंभीर चिंतनीय विषय बना हुआ है इसी क्रम में आज
दिनांक 12.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे चलाये जा रहे जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत प्र0नि0 श्रीनगर श्री श्याम प्रताप पटेल द्वारा गठिम टीम उ0नि0 मो0 सुल्तान मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर जिला बदर आरोपी प्रकाश चन्द्र पुत्र परम लाल राजपूत उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम मुरानी थाना श्रीनगर जनपद महोबा को 01 अदद तंमचा देशी 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज के साथ ग्राम पवा-सिजहरी तिराहा के पास गिरफ्तार किया । जो जिला मजिस्ट्रेट, महोबा के आदेश संख्या 221/2020 कम्प्यूटर वाद संख्य़ा D.202007480000221 दिनाँक 22.10.2020 का उल्लंघन है । जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 212/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0 211/20 धारा 10 यूपी गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।