महोबा जुआ व शराव के अबैध कारोवार में बना नम्वर वन-लोग लगातार समा रहे अबैध कारोवार के महा जाल में

महोबा जुआ व शराव के अबैध कारोवार में बना नम्वर वन-लोग लगातार समा रहे अबैध कारोवार के महा जाल में
महोबा/आज उत्तर प्रदेश की जो हालात हैं उसे देख कर रोंगटे खड़े होते हैं आज जिले में वह रहीं अबैध सुरा की सरिताएं अपना प्रबल वेग काम करतीं दिखाई नहीं दे रहीं हैं आज चारों तरफ शराव जुआ व आपराधिक कार्यों की धुन्ध छाई हुई है जिसने लोगों को अपने आगोश में ले लिया है आज लोग जहां एक तरफ जीविका चलाने के लिये अबैध सुरा का कारोवार कर रहे हैं तो वहीं इस शराव के व्यापार के चलते कई घर वरवादी की कगार पर पहुंच गए हैं सबसे अधिक विचारणीय बात तो यह है कि अब पुलिस व सरकार लाख कोशिश के वावजूद भी सुरा व जुआ रूपी सलिला को रोकने में नाकाम सावित हो रहे हैं।आज वेरोजगारी तंगहाली किसी से छुपी नहीं रही आज पुलिस ने
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब की बरामदगी अभियान के तहत प्र0नि0 कुलपहाड़ श्री रावेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा गठित 02 टीम, थाना पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से ग्राम लमौरा रोड़ हनुमान मन्दिर के सामने कस्बा बेलाताल थाना कुलपहाड़ से 01आरोपी श्रीमती संध्या पत्नी मंगल सिंह कबूतरा निवासी औने कबूतरा डेरा कस्बा बेलाताल थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा को मय 01 अदद प्लास्टिक की पिपिया में 15 लीटर कच्ची शराब नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया एवं द्वितीय टीम द्वारा ग्राम चुरारी कबूतरा डेरा थाना कुलपहाड़ से 01 नफर अभियुक्ता श्रीमती बतिया पत्नी जड्डा कबूतरा निवासी ग्राम चुरारी कबूतरा डेरा थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा को मय 01 अदद प्लास्टिक की पिपिया में 12 लीटर कच्ची शराब नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0सं0 363/20 व 364/20 धारा 60 आबकारी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
इसी प्रकार-
दिनाँक 10.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे जुआरियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थानाध्यक्ष महोबकण्ठ दिनेश सिंह मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम उमरई स्कूल के पीछे ताश-पत्तो द्वारा रुपये-पैसो से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 06 नफर जुआरियाँ को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मालफड 4470/-रु0 व जामा तलाशी 790/-रु0 व 52 अदद ताश पत्ते बरामद किये गये । जिनके विरुद्ध मु0अ0स0 185/20 धारा 13 जुआ अधिनियम का मामला पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *