मनोबल और प्रशासनिक कुशलता का संगम: महोबा में ब्रह्माकुमारीज द्वारा राज्यव्यापी जागृति अभियान का आयोजन

मनोबल और प्रशासनिक कुशलता का संगम: महोबा में ब्रह्माकुमारीज द्वारा राज्यव्यापी जागृति अभियान का आयोजन

महोबा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोगी निकाय राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के प्रशासक सेवा प्रभाग के तत्वावधान में “मन प्रबंधन द्वारा ही कुशल प्रशासन संभव” विषय पर एक राज्यव्यापी स्वर्णिम प्रशासन जागृति अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान का नेतृत्व भोपाल के गुलमोहर केंद्र की संचालिका, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ. रीना बहन जी ने किया। महोबा में यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी संस्थान के राठ रोड स्थित मुख्य केंद्र सद्भावना भवन में आयोजित हुआ, जहां लगभग 400 ब्रह्माकुमार और ब्रह्माकुमारियों ने अभियान दल का भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

डॉ. रीना बहन जी ने अपने प्रेरक वक्तव्य में बताया कि स्वस्थ मन ही स्वस्थ तन और स्वस्थ जीवन का आधार है। उन्होंने गीता का उद्धरण देते हुए कहा, “मन के जीते जीत है, मन के हारे हार।” उन्होंने राजयोग अभ्यास को मानसिक तनाव और नकारात्मक विचारों से मुक्ति का मार्ग बताया।

प्रशासनिक व्याख्यान का आयोजन

अभियान के दौरान स्थानीय जिला प्रशासकीय सभागार में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अधिकारी महोबा के नेतृत्व में कई प्रशासक और प्रबंधक उपस्थित रहे। इस व्याख्यान में डॉ. रीना बहन जी ने बताया कि सकारात्मक चिंतन और राजयोग अभ्यास से निर्णय क्षमता, सहनशीलता, और प्रबंधन कुशलता में वृद्धि होती है।

विशिष्ट अतिथियों की सहभागिता

कार्यक्रम की अध्यक्षता महोबा क्षेत्र की संचालिका, राजयोगिनी बीके सुधा बहन जी ने की। इस अवसर पर कई विशिष्ट अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य विकास अधिकारी श्री रवि कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री पंकज कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश, और जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्र किशोर वर्मा प्रमुख थे।

अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्री रामजी गुप्ता (जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष), सुश्री आकांक्षा बाजपेई (जिला रोजगार अधिकारी), और श्री शरद तिवारी (आल्हा परिषद अध्यक्ष) शामिल थे।

समापन और निमंत्रण

कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथियों को साहित्य भेंट किया गया और सभी को आबू पर्वत स्थित मुख्यालय में पधारने का निमंत्रण दिया गया। अभियान दल में ब्रह्माकुमार राम भाई, राहुल भाई, और ब्रह्माकुमारी ऋचा बहन विशेष रूप से शामिल रहे।

संपूर्ण आयोजन ने मनोबल और प्रशासनिक कुशलता के महत्व को रेखांकित करते हुए सहभागियों को आध्यात्मिक सशक्तिकरण की ओर प्रेरित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!