केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव ने महाकुंभ-2025 में मंत्रालय के ‘दिव्य, भव्य और डिजिटल’ मंडप का उद्घाटन किया
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव ने महाकुंभ-2025 में मंत्रालय के ‘दिव्य, भव्य और डिजिटल’ मंडप का उद्घाटन किया
मंडप के मुख्य आकर्षणों में संविधान टच-स्क्रीन फ्लिपबुक, ट्यूलिप ब्रांड पहल के अलावा मंत्रालय की प्रमुख सामाजिक-आर्थिक कल्याण योजनाओं का प्रचार शामिल है
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (एसजेएंडई) द्वारा महाकुंभ-2025 में स्थापित मंडप का उद्घाटन 15 जनवरी, 2025 को नाग वासुकी, सेक्टर 07, कैलाशपुरी मार्ग, (पश्चिमी पटरी), प्रयागराज में श्री अमित यादव, सचिव (एसजेएंडई) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया गया, जिसमें श्री अमित कुमार घोष, अपर सचिव, तथा मंत्रालय के अधीन संबद्ध निगमों एनएसएफडीसी और एनबीसीएफडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राजन सहगल भी शामिल थे।