ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मजदूर की मौत, तीन घायल
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मजदूर की मौत, तीन घायल
सिंचाई के पाइप ले जा रही थी ट्रैक्टर-ट्रॉली
संवाददाता: समीर पठान
बीती रात थाना क्षेत्र के सिलालपुरा से हेवतपुरा रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। ट्रॉली में सिंचाई के पाइप लादे गए थे और चार मजदूर सवार थे। गड्ढों से भरी सड़क के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 38 वर्षीय मजदूर शेरसिंह पुत्र भानप्रताप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल हो गए।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के साले रामशंकर, निवासी ग्राम डकोर, जिला जालौन ने बताया कि मृतक की पत्नी अंगूरी का पहले ही निधन हो चुका है। उनकी 18 वर्षीय बेटी प्रांसी का लालन-पालन मामा द्वारा किया गया और वह मामा के पास रहती है।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि हादसा खराब सड़क और गड्ढों की वजह से हुआ। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला।
मृतक के साले रामशंकर ने चालक के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे ने खराब सड़कों की समस्या को किया उजागर
यह घटना न सिर्फ एक दुखद हादसा है, बल्कि खराब सड़कों की स्थिति को भी उजागर करती है। क्षेत्र के लोग प्रशासन से सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।