पूर्व सैनिकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
पूर्व सैनिकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
हमीरपुर। राठ कस्बे के खुशीपुरा स्थित विधायक आवास पर मंगलवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन सौंपा। इसमें विद्युत विभाग में ऑपरेटर पद से हटाए गए पूर्व सैनिक महेश यादव की बहाली और उपखंड अधिकारी (एसडीओ) शिवेन्द्र सिंह के स्थानांतरण की मांग की गई।
पूर्व सैनिकों का आरोप
पूर्व सैनिकों ने आरोप लगाया कि महेश यादव, जो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राठ विद्युत पावर हाउस में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे, को बिना किसी ठोस कारण के ड्यूटी से हटा दिया गया। उनका कहना है कि महेश यादव ने विभाग में हो रही घूसखोरी का विरोध किया था, जिसके चलते उन्हें हटाया गया। वहीं, घूस मांगने के आरोपों के बावजूद एसडीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
धरने की चेतावनी
पूर्व सैनिकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आगामी 10 जनवरी से राठ तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
मांगें
1. महेश यादव को पुनः उनकी ड्यूटी पर बहाल किया जाए।
2. एसडीओ शिवेन्द्र सिंह का तत्काल स्थानांतरण किया जाए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे और उन्होंने अपनी मांगें पूरी न होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।