गरीब नवाज के 813वें उर्स में पहुंचे जायरीन, प्रधानमंत्री मोदी ने भेजी चादर
गरीब नवाज के 813वें उर्स में पहुंचे जायरीन, प्रधानमंत्री मोदी ने भेजी चादर
अजमेर: राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर 813वें उर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर अजमेर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर गरीब नवाज की दरगाह के लिए चादर भेजी है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री की ओर से यह चादर दरगाह पर चढ़ाने के लिए रवाना की।
प्रधानमंत्री मोदी लगातार 11वीं बार उर्स के अवसर पर चादर भेजने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सभी को उर्स की बधाई भी दी। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह मोहब्बत और भाईचारे का संदेश लेकर गरीब नवाज की दरगाह पर जा रहे हैं।
पाकिस्तान से पहुंचे जायरीन
813वें उर्स के अवसर पर पाकिस्तान से भी जायरीन का विशेष जत्था 6 जनवरी को अजमेर पहुंचा। यह जत्था 9 जनवरी तक उर्स की रस्मों में हिस्सा लेगा। जायरीन को सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया गया है। जिला प्रशासन ने उनके लिए सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए हैं। रेलवे स्टेशन से स्कूल और दरगाह तक लाने-ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।
अजमेर में कोर्ट में पहुंचा दरगाह का मामला
इसी बीच अजमेर की दरगाह को लेकर विवाद भी चर्चा में है। अजमेर सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि दरगाह स्थल पर पहले संकट मोचन महादेव मंदिर था। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय की है।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का इतिहास
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, जिन्हें ‘गरीब नवाज’ के नाम से जाना जाता है, 12वीं शताब्दी में भारत आए थे और सूफीवाद के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अजमेर को अपनी कर्मभूमि बनाया और यहां अपने उपदेशों से प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया। उनकी पुण्यतिथि पर हर साल उर्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।
प्रशासन की तैयारियां पूरी
उर्स के आयोजन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जायरीन को किसी भी तरह की परेशानी न हो। प्रशासन जायरीन की विदाई के लिए भी पूरी व्यवस्था कर रहा है।
(रिपोर्ट: नफीस खान, नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल)