पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित, शासनकाल की उपलब्धियों पर चर्चा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित, शासनकाल की उपलब्धियों पर चर्चा
प्रवीण कुमार
चरखारी, महोबा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष तुलसीदास लोधी के आवास ग्राम बम्हौरी खुर्द में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई और उनके 10 वर्ष के कार्यकाल में की गई प्रमुख उपलब्धियों को याद किया गया।
कार्यक्रम में मनरेगा, कृषि ऋण माफी, सूचना का अधिकार (आरटीआई), परमाणु समझौता, फॉरेस्ट राइट एक्ट, आधार स्कीम, शिक्षा का अधिकार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, भूमि अधिग्रहण अधिनियम जैसी योजनाओं पर चर्चा की गई। इन योजनाओं ने देश की जनता को आर्थिक, सामाजिक, और शैक्षिक रूप से मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर तुलसीदास लोधी, कन्हैयालाल राजपूत, संतोष कुमार पंसारी, घनश्याम प्रजापति, रामकिशोर राजपूत, राम सिंह राजपूत, प्रमोद निरंजन, संतोष कुमार धुरिया, मानसिंह राजपूत, अशोक राजपूत, वृंदावन कुशवाह, छक्की लाल राजपूत, राजबहादुर राजपूत, शिवनारायण व्यास, नंदराम मुखिया, गोविंद दास राजपूत, नारायण सिंह राजपूत, प्रदीप राजपूत, हरे कृष्णा राजपूत, अवधेश कुमार राजपूत, अखिलेश कुमार राजपूत, बृजेश राजपूत, खेमचंद मिस्त्री सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को सराहते हुए उनके नेतृत्व को देश के लिए प्रेरणादायक बताया गया।