कानपुर: थाना नवाबगंज में चोरी की घटना, डीसीपी सेंट्रल ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
कानपुर: थाना नवाबगंज में चोरी की घटना, डीसीपी सेंट्रल ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
कानपुर के थाना नवाबगंज क्षेत्र में हुई चोरी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री दिनेश त्रिपाठी ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम और डॉक स्क्वाड की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साथ ही, घटना से जुड़े सुराग तलाशने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
डीसीपी सेंट्रल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और दोषियों को पकड़ा जाए। इस जांच में पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा हुआ है।
रिपोर्ट: नफीस खान, नेटवर्क टाइम न्यूज़, कानपुर नगर।