जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार महोत्सव/टीएलएम मेला का समापन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार महोत्सव/टीएलएम मेला का समापन
प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
चरखारी, महोबा।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) महोबा में दो दिवसीय नवाचार महोत्सव और टीएलएम (शिक्षण सहायक सामग्री) मेला का सफल समापन प्राचार्य गिरधारी लाल कोली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ और डायट महोबा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद स्तर पर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने नवाचार और शिक्षण सहायक सामग्री के प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य गिरधारी लाल कोली ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक जयराम कुटार ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 200 शिक्षक शामिल हुए। इनमें से प्रत्येक विद्यालय स्तर से एक-एक शिक्षक और डायट से एक प्रवक्ता का चयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डायट प्रवक्ता मनीष केसरवानी, दिव्या श्रीवास्तव, और राजू सरोज की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में शिक्षकों और डायट प्रशिक्षुओं ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार का शानदार प्रदर्शन किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया और इसे सफल बनाने में सहयोग करने वालों की सराहना की।