चार कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रमोशन, महोबा एसपी ने स्टार लगाकर किया सम्मानित
चार कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रमोशन, महोबा एसपी ने स्टार लगाकर किया सम्मानित
महोबा, 30 दिसंबर 2024:
जनपद महोबा में पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल द्वारा आज पुलिस कार्यालय में पिपिंग समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय परीक्षा में सफल होकर कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड “ए” (हे0का0) से कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड “बी” (सहायक उपनिरीक्षक) के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वाले 04 पुलिसकर्मियों को प्रतीक चिन्ह रैंक/स्टार लगाकर सम्मानित किया गया।
वर्ष 2014 बैच के इन चार कर्मचारियों – अंकुर जायसवाल, रहमान रशीद, इन्द्रजीत सिंह और अनुराग अस्थाना ने उत्तर प्रदेश पुलिस तकनीकी सेवाएं, लखनऊ के अन्तर्गत विभागीय परीक्षा में सफलता प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह में एसपी महोबा ने न केवल उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए प्रेरित किया, बल्कि सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनता के साथ मधुर संबंध बनाए रखने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की भी प्रेरणा दी।
यह कार्यक्रम पुलिस विभाग के अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को प्रोत्साहित करने का एक उदाहरण बना।