जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कला, क्राफ्ट एवं नवाचार महोत्सव संपन्न
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कला, क्राफ्ट एवं नवाचार महोत्सव संपन्न
प्रवीण कुमार(ब्यूरो)
चरखारी, महोबा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, महोबा में दो दिवसीय कला, क्राफ्ट एवं नवाचार महोत्सव का आयोजन प्राचार्य गिरधारी लाल कोली की अध्यक्षता में किया गया। यह महोत्सव राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिले के माध्यमिक, परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ-साथ डीएलएड प्रशिक्षुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित कला प्रदर्शनी, नवाचार प्रदर्शन, और नॉलेज शेयरिंग गतिविधियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
निर्णायक समिति ने अवलोकन कर घोषित किए परिणाम
प्रदर्शनी का अवलोकन निर्णायक समिति के सदस्य देवेंद्र कुमार (जीआईसी महोबा), डॉ. बृजेश कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर, बीयू झांसी), और अंकिता सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, यूआईडीआर लखनऊ) ने किया। समिति ने विभिन्न श्रेणियों में प्रदर्शन का आंकलन कर परिणाम घोषित किए।
टीएलएम प्रदर्शनी में दिखा उत्साह
टीचिंग लर्निंग मैटेरियल (टीएलएम) प्रदर्शनी में शिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। इस अवसर पर 300 से अधिक शिक्षक और 150 से अधिक प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद समीर द्वारा किया गया। संयोजक जयराम कुटार ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता मनीष केसरवानी, दिव्या श्रीवास्तव, राजू सरोज समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट।