कन्हैया जू मेला: ग्राम सूपा में निकली भव्य सवारी, ग्रामीणों और बच्चों में दिखा उत्साह
कन्हैया जू मेला: ग्राम सूपा में निकली भव्य सवारी, ग्रामीणों और बच्चों में दिखा उत्साह
प्रवीण कुमार(ब्यूरो)
जनपद महोबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सूपा में हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री कन्हैया जू महाराज जी का भव्य मेला आयोजित किया गया। मेले की मुख्य सवारी आज पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ ग्राम की गलियों और चौराहों से होकर निकली।
सवारी में मुख्य आकर्षण सुसज्जित झांकियां और नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सजाए गए घोड़े रहे। डीजे, बैंड, और पारंपरिक संगीत ने पूरे माहौल को और भी रंगीन बना दिया। ग्रामीणों और बच्चों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा गया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए सवारी के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। चरखारी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह और बाहरी पुलिस बल ने सुरक्षा की कमान संभाली।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कौशल वर्मा, ग्रामवासियों और अन्य गणमान्य लोगों की भारी उपस्थिति रही। हजारों लोगों ने इस भव्य आयोजन का आनंद लिया।