सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महोबा में अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महोबा में अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई
महोबा। मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। शिशु भारती की प्रधान मंत्री बहिन नव्या सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्यों और छात्रों ने महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर संगीताचार्य पंडित जगप्रसाद तिवारी और डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी ने महापुरुषों के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
संगीताचार्य तिवारी जी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी। उनके संघर्ष और राष्ट्र सेवा से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
शिक्षाविद शिवकुमार गोस्वामी जी ने पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि उनका जन्म 25 दिसंबर 1861 को प्रयागराज में हुआ था। उन्होंने 1909 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता की थी और एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय बीएचयू की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में आचार्य अरुण कुमार श्रीमाली और छात्रों—निवेद सोनी, नमन त्रिपाठी, अक्षत सिंह, और यशस्वी श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन बहिन नव्या सिंह ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन संगीताचार्य पंडित जगप्रसाद तिवारी ने किया।