सेंट जेम्स इंटर कॉलेज का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
सेंट जेम्स इंटर कॉलेज का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
चरखारी (महोबा): चरखारी के अस्थौन रोड स्थित सेंट जेम्स इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अध्यापक कृष्ण दत्त गोस्वामी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पमाला पहनाकर तथा विवेक गुप्ता द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए किया गया।
छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में प्रस्तुत किए गए स्वागत गीत से समां बांध दिया। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्मी गीतों पर दी गई रंगारंग प्रस्तुतियों ने जहां उत्सव को मनोरंजक बनाया, वहीं कक्षा सप्तम की अनुज्ञा द्विवेदी की कव्वाली ने सबका दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक उत्सव छात्रों के लिए बेहद खास होता है। यह न केवल उनकी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर देता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि इस मंच ने उन्हें उनके छात्र जीवन की यादें ताजा कर दीं। उन्होंने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करें और जीवन में नई ऊंचाइयों को छुएं।
इस अवसर पर विद्यालय के फादर नींबू थॉमस, प्रिंसिपल जोहन्सी जॉन्स, विद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन छात्रों और दर्शकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ हुआ।