उन्नावः दबंगों का आतंक, वृद्ध महिला के घर पर हमला, बहू के साथ अभद्रता
उन्नावः दबंगों का आतंक, वृद्ध महिला के घर पर हमला, बहू के साथ अभद्रता
उन्नाव। जनपद के सैयद अब्बासपुर पटका बाजार क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक वृद्ध महिला के घर पर हमला करने और उसकी बहू के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना 20 दिसंबर 2024 की शाम लगभग 5:30 बजे की है, जब आवेदिका चंदावती (पत्नी स्व. रामआसरे) के घर पर रामप्रसाद, देशराज, तेजीलाल, सचिन, कपिल, बाबूलाल, सुमित सहित 4-5 अन्य अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया।
क्या है मामला?
आवेदिका चंदावती अपने छोटे बेटे प्रेमचंद्र के साथ रहती हैं। आरोप है कि दबंगों ने घर पर आकर न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उनकी बहू पुष्पा की साड़ी खींचकर अश्लील हरकतें भी की। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने धमकी दी कि वे पूरे परिवार को बम से उड़ा देंगे।
परिवार में फैला दहशत का माहौल
हमले और धमकियों से पूरा परिवार डरा हुआ है और घर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। परिवार का कहना है कि दबंग अपराधी प्रवृत्ति के हैं और किसी भी समय बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
पुलिस से न्याय की गुहार
चंदावती ने कोतवाली उन्नाव में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील की है।
प्रशासन से मांग
स्थानीय निवासियों और पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट: ताकि हैदर, नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल, उन्नाव