महाकुंभ मेला 2025: NDRF के DG ने संगम क्षेत्र और VIP घाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

महाकुंभ मेला 2025: NDRF के DG ने संगम क्षेत्र और VIP घाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

महाकुंभ मेला 2025 के निर्विघ्न आयोजन और श्रद्धालुओं के कुशल प्रबंधन के मद्देनजर NDRF के महानिदेशक (DG) द्वारा प्रयागराज में संगम क्षेत्र और VIP घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान ADG जोन प्रयागराज श्री भानु भास्कर, DIG NDRF और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

निरीक्षण के दौरान DG NDRF ने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महाकुंभ मेले के दौरान सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर विशेष रूप से फोकस करने की बात कही।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। ऐसे में NDRF और स्थानीय प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करते हुए किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

ADG जोन श्री भानु भास्कर ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की और आगामी कार्ययोजनाओं को गति देने पर सहमति जताई।

महाकुंभ मेला 2025 को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम पूरी तरह तत्पर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!