बैंकों ने बकायेदारों पर कसा शिकंजा, वसूली के लिए की गई सख्त कार्रवाई
बैंकों ने बकायेदारों पर कसा शिकंजा, वसूली के लिए की गई सख्त कार्रवाई
गोहांड (सरीला): बैंकों से ऋण लेकर चुप्पी साधे बैठे बकायेदारों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को बैंकों द्वारा जारी की गई आर•सी• के आधार पर राजस्व विभाग की टीम ने बकायेदारों की धरपकड़ शुरू कर दी और ऋण अदायगी न करने पर कुर्की की चेतावनी दी।
हमीरपुर जनपद में ऐसे कई बकायेदार हैं, जिन्होंने बैंकों से करोड़ों रुपये का ऋण लिया है, लेकिन समय पर अदायगी न करने के कारण उनके खाते एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) घोषित हो चुके हैं। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ऐसे बकायेदारों के खिलाफ आर•सी• जारी कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।
सोमवार को इंडियन बैंक शाखा गोहांड के प्रबंधक चंद्रशेखर राजपूत और क्षेत्रीय अमीन भवानीदीन राजपूत की उपस्थिति में ग्राम रेहुटा और अतरा में वसूली अभियान चलाया गया। तहसीलदार सरीला अनुभव चंद्रा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने बकायेदारों को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द ऋण की अदायगी करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
इस संबंध में एलडीएम संगम लाल मिश्रा ने बताया कि सभी बकायेदारों को पूर्व में कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं। ऋण की अदायगी न करने की स्थिति में कुर्की के साथ जेल भेजने जैसी कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।
(रिपोर्टर: जयनारायण वर्मा)