उन्नाव: 150 पात्र और गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरण
उन्नाव: 150 पात्र और गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरण
उन्नाव के हसनगंज तहसील सभागार में मा0 विधायक मोहान श्री बृजेश कुमार रावत द्वारा आज ग्राम हसनगंज, मुन्नी खेड़ा, नसरतपुर, जंगलेमऊ, निन्देमऊ, मौला बाकीपुर, रानीखेड़ा खालसा, मोहान, निजामपुर और पचगहना के 150 पात्र एवं गरीब व्यक्तियों को सरकार द्वारा प्रदत्त कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी:
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हसनगंज रामदेव निषाद, तहसीलदार आशुतोष पांडे, राजस्व निरीक्षक राज किशोर, विजय श्रीवास्तव, लेखपाल बृजेश कुमार पाल, राखी श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, अरुण कुमार और प्रशांत मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
लेखपालों को ग्रामवार कंबल वितरण का निर्देश:
उप जिलाधिकारी रामदेव निषाद ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय लेखपालों को ग्रामवार कंबल प्रदान कर दिए गए हैं, जिन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है।
सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता:
यह कार्यक्रम सरकार की गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। ठंड के मौसम में इन कंबलों से गरीब परिवारों को राहत मिलेगी।
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल, जनपद उन्नाव से नफीस खान की रिपोर्ट।