मजदूर की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
मजदूर की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
हमीरपुर (सरीला) – जलालपुर थाना क्षेत्र के ममना गांव में गुरुवार को एक दुखद हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। बरगवां मार्ग पर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 10 लोग घायल हो गए थे। इलाज के दौरान ममना निवासी बिज्जू प्रजापत (पुत्र भवानदीन) की मौत हो गई।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद जब गांव लाया गया, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने ममना-सरीला तिराहे पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने नमामि गंगे कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने और उचित मुआवजे की मांग की।
परिजनों का दर्द और ग्रामीणों का आक्रोश
मृतक बिज्जू प्रजापत नमामि गंगे परियोजना में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। गुरुवार को भी वह काम पर जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। बिज्जू अपने पीछे अंधी पत्नी पुनिया, तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। एक बेटी की शादी होने वाली थी, लेकिन इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद भी नमामि गंगे कंपनी के किसी अधिकारी ने घायलों या मृतक के परिवार की सुध नहीं ली। इस उपेक्षा से आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क पर जाम लगाए रखा।
प्रशासन का हस्तक्षेप
घटना की जानकारी मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस और तहसीलदार सरीला अभिनव चंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। तहसीलदार के समझाने पर और मदद का भरोसा मिलने के बाद दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, और बेटी की शादी के लिए विशेष सहायता की मांग की। वहीं, घायलों के इलाज के लिए भी मुआवजे की अपील की गई है।
यह हादसा न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए दुखदायी है। प्रशासन ने मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है।