एक माह बाद भी सरीला कांड के अभियुक्त फरार, पीड़ित पत्रकार पहुंचे डीजीपी दरबार

एक माह बाद भी सरीला कांड के अभियुक्त फरार, पीड़ित पत्रकार पहुंचे डीजीपी दरबार

हमीरपुर।
जनपद के सरीला क्षेत्र में चेयरमैन पवन अनुरागी और उनके साथियों द्वारा पत्रकार अमित द्विवेदी और शैलेंद्र मिश्रा के साथ हुई वीभत्स घटना को एक माह बीत चुका है, लेकिन अब तक कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। न्याय की आस में पीड़ित पत्रकारों ने एक बार फिर डीजीपी के समक्ष गुहार लगाई है।

अपराधियों को बचाने में जुटी पुलिस:
पीड़ित पत्रकारों ने डीजीपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि सरीला पुलिस चौकी के प्रभारी दिनेश और अपराधियों की मिलीभगत के कारण कुछ अभियुक्त अब भी फरार हैं। पीड़ितों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और उनका आपराधिक इतिहास भी लंबा है। इसके बावजूद पुलिस अभियुक्तों पर कोई सख्त कार्रवाई करने से बच रही है।

वीडियो वायरल और साक्ष्य होने के बावजूद कार्रवाई शून्य:
पत्रकारों ने बताया कि घटना के दौरान अपराधियों के वीडियो भी वायरल हुए थे, जो उनके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य हैं। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस अभियुक्तों को बचाने में लगी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होने और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में देरी से पीड़ितों और उनके परिवार को लगातार जान का खतरा बना हुआ है।

फर्जी मुकदमे से बढ़ी परेशानी:
पीड़ित पत्रकारों ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है, जो कि अपराधियों और पुलिस की मिलीभगत का नतीजा है।

जल्द कार्रवाई की मांग:
पत्रकारों ने डीजीपी से मांग की है कि फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही, उनके खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे को निरस्त किया जाए। डीजीपी ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है।

न्याय की आस में पत्रकार:
पीड़ित पत्रकारों का कहना है कि अगर समय रहते अभियुक्त गिरफ्तार नहीं होते और उन पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तो उनकी जान को बड़ा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!