महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर संत समाज संतुष्ट, योगी आदित्यनाथ को बताया सनातन धर्मध्वज के रक्षक
महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर संत समाज संतुष्ट, योगी आदित्यनाथ को बताया सनातन धर्मध्वज के रक्षक
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद, साधु-संतों और विभिन्न संत परंपराओं के आचार्यों के साथ बैठक की। यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के विषय में संत समाज से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को लिपिबद्ध किया।
बैठक के दौरान संत समाज ने महाकुंभ की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में चल रही तैयारियों को देखकर स्पष्ट है कि यह आयोजन अब तक के सभी कुम्भ और महाकुंभों से अधिक भव्य एवं दिव्य होगा। संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “सनातन धर्मध्वज के रक्षक” की संज्ञा देते हुए उनके नेतृत्व में हो रहे कार्यों की सराहना की।
संत समाज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने धर्म और संस्कृति को संरक्षित करने का जो कार्य किया है, वह पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। महाकुंभ-2025 के लिए मेला क्षेत्र में विश्वस्तरीय सुविधाओं की व्यवस्था हो रही है, जिससे यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन के लिहाज से भी ऐतिहासिक साबित होगा।
योगी आदित्यनाथ ने संत समाज को आश्वस्त किया कि महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारतीय सनातन परंपरा और संस्कृति का प्रतीक बनेगा, जिसे पूरी दुनिया देखेगी।
महाकुंभ 2025 की तैयारियों के इस आयोजन के बाद, संत समाज और जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।