जुम्मे की नमाज के मद्देनजर थाना बिंवार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित
जुम्मे की नमाज के मद्देनजर थाना बिंवार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित
हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में आज दिनांक 05 दिसंबर 2024 को थाना बिंवार में जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक ने की।
बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, धार्मिक नेताओं और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। इस दौरान आगामी जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विचार-विमर्श किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से शांति और भाईचारे की अपील करते हुए कहा कि सभी समुदायों को आपसी समन्वय बनाए रखना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या विवादित स्थिति से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित व्यक्तियों ने प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।
हमीरपुर पुलिस द्वारा आयोजित इस बैठक की सराहना क्षेत्रवासियों ने की और इसे क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने का महत्वपूर्ण कदम बताया।