पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में यातायात प्रभारी द्वारा चलाया गया विशेष अभियान, यातायात नियमों का पालन की अपील की गयी
पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में यातायात प्रभारी द्वारा चलाया गया विशेष अभियान, यातायात नियमों का पालन की अपील की गयी
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराधों की रोकथाम एवं जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने व यातायात व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने के उद्देश्य से प्रभारी यातायात महोबा श्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा निरन्तर सघन चेकिंग/जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस टीम द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया साथ ही दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु बेतरतीब फर्राटा फर रहे आटो चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। मनमानी ढंग से शहर के प्रमुख चौराहों व सड़क के बीचो-बीच आटो रोककर अतिरिक्त सवारी बैठाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले आटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए क्षमता से अधिक सवारी बिठाने से होने वाली जनहानि के विषय में जागरुक किया गया।
प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि शहर में गतिमान यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं स्थानीय लोगो को जाम की स्थिति से निजात दिलाये जाने व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने वाले आटो चालकों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। यातायात पुलिस टीम द्वारा आमजनमानस/वाहन चालक को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सभी को यातायात नियमों का पालन किये जाने की अपील की गयी।