जल जीवन मिशन(नमामि गंगे) योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट-यह योजना भ्रष्टाचारियों के लिए हुई सोने में सुहागा सावित-सरकार की निस्क्रियता का खूब लुफ्त उठा रहे भ्रष्टाचारी

जल जीवन मिशन(नमामि गंगे) योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट-यह योजना भ्रष्टाचारियों के लिए हुई सोने में सुहागा सावित-सरकार की निस्क्रियता का खूब लुफ्त उठा रहे भ्रष्टाचारी
उत्तर प्रदेश/उत्तर प्रदेश में गढ्ढा मुक्त सड़कों की तरह नमामि गंगे की हर-घर नल योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
भ्रष्ट विभागीय अफसरों व सरकार की मिली भगत के चलते जल जीवन मिशन योजना दम तोड़ती नजर आ रही है भ्रष्ट जिम्मेदारों ने घटिया टंकी निर्माण घटिया पाइप लाइनों को डलवाकर देश की भारी भरकम धनराशि का बंदर बाँट कर लिया है जिसके कारण इस योजना का लाभ जनता को तो नहीं मिल सका किन्तु भ्रष्ट अफसरों के लिए यह योजना सोने में सुहागा की तरह सावित हो रही है।
इस योजना में आयी भारी भरकम धनराशि को घटिया मानक के विपरीत कार्य करवा कर भ्रष्ट जिम्मेदार अफसरों ने बड़ी कुशलता से बंदर बाँट कर लिया है जिसका खामियाजा अब गाँव की भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।
ऐसा ही नजारा देखने मिलता है हमीरपुर जनपद के धनौरी गाँव में जहाँ घटिया पाइप लाइन व घटिया टंकी निर्माण कर विभाग के जिम्मेदारों ने भारी भरकम धन राशि को ठिकाने लगाने का कार्य कुशलता पूर्वक कर लिया है।
गलत तरीके से डाली गई पाइप लाइनों के कारण घरों में पानी नहीं चढ़ता तो दूसरी तरह टंकी मानक के विपरीत घटिया होने के कारण गाँव में पेयजल आपूर्ति करने में सक्षम नहीं है।
इस योजना में हुए भ्रष्टाचार में उच्च अफसरों के सम्मलित होने के कारण इसकी शिकायत करने पर जिम्मेदार अफसरों द्वारा फर्जी आख्या लगाकर गलत निस्तारण कर दिया जाता है जिसके कारण शिकायत कर्ता को बार-बार शिकायत दर्ज करवाना पड़ता है।
किन्तु सरकार का इन भ्रष्टों को आशीर्बाद प्राप्त होने के कारण इस योजना में हुए भारी घोटाले की जाँच करवाने से सरकार मुँह फेर रही है।
तो दूसरी तरह सरकार की निस्क्रियता का भ्रष्ट अफसर खूब लुप्त उठा रहे हैं।
फिलहाल कुछ भी हो सरकारी धन को भ्रष्टाचारियों द्वारा दीमक की तरह चुना जा रहा है।
यदि इस योजना की निश्पक्ष उच्च स्तरीय जाँच करवाई जाए तो इसमें हुए भारी घोटाले की परत-दर परत खुलकर सामने आ जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *