जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा संयुक्त रूप से ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए शांति, सुरक्षा एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया

🔸 *जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा संयुक्त रूप से ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए शांति, सुरक्षा एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया।*
🔸 *ड्रोन से निगरानी, समुचित पुलिस प्रबन्ध व धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित करते हुये ईद-उल-फ़ितर की नमाज को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराया गया।*

जिलाधिकारी महोबा श्री मृदुल चौधरी व पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आज दिनांक 11.04.2024 को ईद-उल-फितर पर्व की नमाज के अवसर पर कानून/शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत निरन्तर भ्रमणशील रहे, ड्रोन से निगरानी, चाक चौबन्द पुलिस प्रबन्ध व धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित करते हुये ईद की नमाज को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराया गया।
📌 भ्रमण के दौरान ईद की नमाज के अवसर पर ईदगाह का निरीक्षण करते हुए वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी तथा मस्जिदों में धर्म गुरुओं/लोगो से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गयी, साथ ही शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करते हुए ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
– इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर जनपदीय पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों द्वारा ईद-उल-फ़ितर की नमाज को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर जनपद की समस्त मस्जिदों/ईदगाहों में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर ईद की नमाज को शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *