विद्युत पोल से टकराया बालू ट्रक, सप्लाई बाधित
विद्युत पोल से टकराया बालू ट्रक, सप्लाई बाधित
रिपोर्ट समीर खान
पनवाड़ी। बालू भरे ट्रकों की स्पीड स्थानीय वाशिंदों के लिए मुसीबत साबित होने लगी है। नगारा, बराना और श्योंडी की खदानों से फर्राटा भर रहे डम्फर आए दिन दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे इस मार्ग पर किसी बड़े हादसे की आशंका गहराने लगी है। सोमवार रात पनवाड़ी स्थित
पाठकपुरा के पास लोडेड वाहन की चपेट में आकर दो विद्युत पोल और एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक की लापरवाही से घटित इस हादसे के बाद कई मुहल्लों की बिजली गुल हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद
स्थानीय विद्युत कर्मियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन बाधित सप्लाई सुचारू नहीं की जा सकी। लाइट ना आने के चलते बड़े, बूढ़ों से लेकर बच्चे तक रतजगा करने के लिए मजबूर रहे। उधर, पनवाड़ी पावर हाउस में पदस्थ जेई ईश्वर सिंह यादव ने मंगलवार शाम तक बाधित सप्लाई सुचारू किए जाने का आश्वासन दिया है। जागरूक लोगों द्वारा प्रशासन से बालू की ढुलाई में लगे वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई है।