27 रमजान को कस्बा की दो मस्जिदों में तरावींह मुकम्मल हुईं
*27 रमजान को कस्बा की दो मस्जिदों में तरावींह मुकम्मल हुईं*
*0 मस्जिदों में तरावीह पढ़ाने वाले हाफिज अब्दुल रज्जाक और हाफिज गुफरान नूरी को कमेटी ने दिया नजराना*
*0 खत्म शरीफ़ के मौके पर महफिल का हुआ आयोजन*
रिपोर्ट समीर खान
पनवाड़ी/महोबा
कस्बा के मुहाल काजीपुर और जुलेहटी की मस्जिद में आज तरावीह मुक्कमल हुईं है। मुहाल काजीपुर की मस्जिद में हाफिज अब्दुल रज्जाक साहब और मुहाल जुलेहटी की मस्जिद में रामपुर शरीफ़ से आए हाफिज गुफरान नूरी साहब ने 27 वें रोजे को तरावींह मुकम्मल की हैं। मस्जिदों की कमेटी द्वारा हाफिज अब्दुल रज्जाक और हाफिज गुफरान नूरी को नज़राना पेश किया गया है। खत्म शरीफ़ के मौके पर महफिल का अयोजन किया गया. काजीपुर मस्जिद में हाफिज अब्दुल रज्जाक साहब के साथ सभी नमाजियों ने मुल्क की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी है। तो वहीं जुलेहटी की मस्जिद में हाफिज गुफरान नूरी साहब ने नमाज़ पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि नमाज़ हर मुस्लिम इंसान पर फर्ज है। और सभी को पांचों वक्त की नमाज़ पढ़ना चाहिए. फांतहा के बाद दोनों मस्जिदों में तबर्रूक तस्कीम किया गया। इस पाक मौके पर काजीपुर मस्जिद में शहर काज़ी हाफिज अब्दुल कादिर साहब, फिरोज अली हाशमी, सईद अहमद अनीस हाशमी, फिरदौस हाशमी, मसूद अली, दानिश हाशमी ताबिश हाशमी, कमर हाशमी, आदिल हाशमी, शवा हाशमी और जुलेहटी की मस्जिद में हाफिज गुलाम रसूल साहब, हाफिज अब्दुल मन्नान, हाजी मु शमशुल हक, हाजी मु. इकबाल, हाजी मु. अनीश अंसारी, पप्पू होटल, छुट्टन खान, राजा सिद्दीकी, रईस अंसारी, मु. यूसुफ, मु. सिद्दीक, शराफत, शानू खान आदि सहित मस्जिदों की कमेंटी मौजूद रहीं।