सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने पीपल वृक्ष की परिक्रमा
*सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने पीपल वृक्ष की परिक्रमा*
रिपोर्ट समीर खान
पनवाड़ी /महोबा
पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र के भरवारा गांव सहित क्षेत्र में सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने मंदिरों में पीपल वृक्ष के समक्ष भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की साथ ही वृक्ष की 108 बार परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधा और अपने पति की दीर्घायु व परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की सुबह से ही गली मोहल्लों में महिलाएं पूजन की तैयारी में जुट गई स्थानीय तालाबों में पहुंचकर महिलाओं ने सबसे पहले स्नान किया। इस दौरान पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र के भरवारा गांव स्थित श्री जागेश्वर महादेव मंदिर मडियन बड़ी माता मंदिर हरदौल बाबा मंदिर राम जानकी मढ़ा मंदिर परिसर मे महिलाओं की भीड़ देखी गई महिलाओं ने स्नान कर मंदिर परिसर स्थित पीपल वृक्ष के समक्ष फल-फूल, नैवेद्य आदि चढ़ाकर विधिवत पूजन किया साथ ही पीपल वृक्ष की 108 बार परिक्रमा कर अपने पति की दीर्घायु होने की कामना की और पूरे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की पूजन को लेकर गांव के राम जानकी मंदिर जागेश्वर महादेव मन्दिर बड़ी माता मंदिर समेत अन्य स्थानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही।