महोबा में पुलिस ने अबैध शस्त्र फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया- बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों ने अबैध कारोबारों को मान लिया रोजी-रोटी कमाने का अनुपम साधन
महोबा में पुलिस ने अबैध शस्त्र फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया-
बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों ने अबैध कारोबारों को मान लिया रोजी-रोटी कमाने का अनुपम साधन
उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और तंगहाली के चलते अबैध कारोबारों की आग विकराल रूप से दहक रही है लोगों ने अबैध कारोबारों को जीविका चलाने का अनुपम साधन मान लिया है जिसके चलते उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अबैध कारोबारों को कारित करने के मामले आये दिन प्रकाश में आते रहते हैं।
इसी क्रम में ऐसा ही एक मामला महोबा जनपद से उभर कर सामने आया है जिसमें पुलिस द्वारा अबैध शस्त्र फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है आपको ज्ञात हो की थाना कोतवाली महोबा पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 03 नफर शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से कब्जे से 10 अदद निर्मित/अर्द्धनिर्मित शस्त्र, 06 अदद जिन्दा/खोखा कारतूस सहित भारी मात्रा मे शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गए हैं।
आपको बता दें अबैध कारोबारों का सिलसिला कोई एक दो दिन का नहीं वर्षों से निरंतर जारी है।
जिसे रोकने में सरकार व पुलिस नाकाम ही सावित हो रहे हैं अबैध कारोबारी पकड़ते रहते हैं और अबैध कारोबारों का सिलसिला बेरोजगारी के चलते चलता रहता है।
तो अबैध कारतूसों की काला बाजारी भी अपने पूरे शवाब पर है अबैध शस्त्र पकड़े और साथ में कारतूस बरामद न हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता ।फिलहार कुछ भी हो अबैध कारोबारों का सिलसिला तेजी से जारी है।