हर-घर नल योजना का लोगों को कोई लाभ नहीं जिम्मेदारों की मनमानी के कारण नियमित जल सप्लाई नहीं हो रही -घटिया टंकी निर्माण व पाइप लाइन गलत तरीके से डालने कारण यह योजना धरासायी होती नजर आ रही है
हर-घर नल योजना का लोगों को कोई लाभ नहीं जिम्मेदारों की मनमानी के कारण नियमित जल सप्लाई नहीं हो रही -घटिया टंकी निर्माण व पाइप लाइन गलत तरीके से डालने कारण यह योजना धरासायी होती नजर आ रही है
धनौरी/हमीरपुर/नमामि गंगे योजना के अंतर्गत हर-घर नल योजना के तहत सरकार ने नल कनेक्शन तो दे दिए किन्तु नियमिल जल आपूर्ति नहीं जिसके चलते लोगों को इस योजना का कोई लाभ होता दिखाई नहीं दे रहा है।
ऐसा ही नजारा देखने को मिला हमीरपुर जनपद के धनौरी गाँव में जहाँ नमामि गंगे योजना के तहत एक टंकी का निर्माण मानक के विपरीत घटिया सामग्री से करवाया गया व पाइप लाइन सही तरीके नहीं डाली गई।
जिसके कारण गाँव में अनियमित जलापूर्ति की जाती है तो कभी जलापूर्ति होती ही नहीं है।
पाइप लाइन गलत तरीके से व टंकी घटिया व मानक के विपरीत होने के चलते जलापूर्ति ठीक से नहीं हो पाती तो दूसरी तरफ जिम्मेदारों की मनमानी के चलते अनियमित सप्लाई की जाती है किसी मुहाल में ज्यादा तो किसी में बिल्कुल नहीं इस तरह जिम्मेदारों की मनमानी का फल भोली भाली जनता को भोगना पड़ रहा है।