घटिया पानी की टंकी गाँव में जलापूर्ति करने में सक्षम नहीं-जिम्मेदारों की मनमानी के चलते ठीक से नहीं हो रही जल सप्लाई
घटिया पानी की टंकी गाँव में जलापूर्ति करने में सक्षम नहीं-जिम्मेदारों की मनमानी के चलते ठीक से नहीं हो रही जल सप्लाई
धनौरी/हामीरपुर जनपद के धनौरी गाँव में नमामि गंगे परियोजना के तहत गाँव में एक पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था।
जिसका निर्माण बहुत ही घटिया सामग्री से करवाया गया है घटिया पाइप लाइनें आये दिन लीकेज होती रहतीं हैं घटिया सामग्री के प्रयोग की वजह से एक न एक खराबी आये दिन आती रहती है।
गाँव वासियों को नियमित पानी नहीं मिल पा रहा है जो सप्लाई की जाती है वह पानी घरों में पहुँचता ही नहीं कभी कभार ही नल की अनियमित सप्लाई की जाती है वो कभी इस मुहाल में तो कभी उस मुहाल में ऐसा इसलिए क्यों की घटिया टंकी गाँव में जलापूर्ति करने में सक्षम नहीं हैं।
इस तरह यदि इस योजना की निष्पक्ष टीम द्वारा जाँच करवाई जाए तो इसमें हुआ करोड़ों का घोटाला आपकी नजरों के सामने होगा।