भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई ने दिया सिंचाई विभाग में धरना

रिपोर्टर डॉक्टर प्रवीण वाजपेई
ख़बर महोबा से,

भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई ने दिया सिंचाई विभाग में धरना,
भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई ने चरखारी क्षेत्र के किसानों की समस्या समाधान कराने हेतु एक दर्जन किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया ,
सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता हुई फिर ज्ञापन सौंपा गया इसपर सम्बंधित अधिकारियों ने लिखित में आश्वासन दिया कि चौधरी चरणसिंह डाल नहर प्रथम आज ही चालू कर दी जाएगी जिसपर धरना खत्म किया गया,
सिंचाई विभाग की तानाशाही रवैया एवं घोर लापरवाही के चलते किसानों की हजारों बीघा में खड़ी गेहूं की अधपकी फसल बर्बाद होने की कगार पर खड़ी है गेहूं की फसल को सिर्फ और सिर्फ आखरी पानी की जरूरत है,
बुंदेलखंड खासकर महोबा जनपद का किसान एक तो दैवीय आपदा का मारा है दूसरा इन भ्रष्ट एवं घोर लापरवाह अधिकारियों की कार्यशैली से आत्म हत्या को मजबूर हो रहा है,
योगी सरकार किसान हितैषी सरकार है तो यह अधिकारी क्यों किसान विरोधी कार्य करते हैं,
लिखित रूप से दिय गये आश्वासन पर अगर आज ही नहर चालू नहीं होती तो कल हजारों किसानों के साथ नहर स्थल पर ही धरना दिया जायेगा और जब-तक लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती धरना प्रदर्शन स्थगित नहीं किया जायेगा इसमें होने बाली समस्या के लिए सम्बंधित अधिकारी एवं जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा हम किसान नहीं,
धरना ज्ञापन कार्यक्रम में किसान प्रमोद तिवारी, चंद्रपाल, कुशवाहा हिमांशु, तिवारी देवेन्द्र, कुशवाहा बद्री कुशवाहा, मूलचंद कुशवाहा गया कुशवाहा कुंवर प्रजापति ब्रिजेन्द्र पालआदि मौजूद रहे,
महोबा से रिपोर्टेड डॉक्टर प्रवीण वाजपेई की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *