महोबा सेवाकेंद्र के द्वारा ग्राम पंचायत रैवारा में *ग्राम* *विकास प्रभाग के अंतर्गत मूल्यनिष्ठ समाज बनाने , नई आशाएं लाई , शिव जयंती फिर आई, विषय पर हुआ*

*महोबा -* महोबा सेवाकेंद्र के द्वारा ग्राम पंचायत रैवारा में *ग्राम* *विकास प्रभाग के अंतर्गत मूल्यनिष्ठ समाज बनाने , नई आशाएं लाई , शिव जयंती फिर आई, विषय पर हुआ* कार्यक्रम। जिसमें महोबा सेवाकेंद्र प्रभारी आदरणीय बीके सुधा बहन जी ने सभी ग्राम वासियों को शाश्वत यौगिक खेती कैसे करें और उससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम के चलते बीके जयदेवी बहन ने बताया कि हर मनुष्य को व्यसन मुक्त बहुत जरूरी है इसी के चलते ग्राम वासियों को राजयोग का अभ्यास कराया । साथ ही बालकारों ने व्यसन मुक्ति एवम धरती मां पर सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दीं। ग्राम रैवरा के रहने वाले शिवबाबा के अनन्य बच्चे बीके अरविंद्र भाई जी जो की खुद 5 बीघा में यौगिक खेती वर्तमान में कर रहे हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य द्वारा सभी ग्राम वासियों को उसके फायदे बताए । कार्यक्रम में शामिल ग्राम प्रधान आदरणीय श्री रामचंद्र ठाकुर , ग्राम के वी टी सी अध्यक्ष आदरणीय श्री आनंद अनुरागी जी एवम ग्राम पंचायत सदस्य श्री अज्जू महाराज जी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *