इलाज के अभाव में मुढारी गौशाला के जानवर रोजाना घुट घुटकर तोड़ रहे दम
*मुढारी ———इलाज के अभाव में मुढारी गौशाला के जानवर रोजाना घुट घुटकर तोड़ रहे दम ———–* ग्राम मुढारी की कान्हा गौशाला में लगभग ढाई सौ से तीन सौ जानवरो की मौजूदगी रहती है। जिनकी देखरेख के लिए चौकीदार के पद पर गिरजाशंकर मिश्रा को नियुक्त किया गया था।साथ ही पांच चरवाहो छविलाल, मोहित, तुलसीदास, गोकुल,करन आदि को रखा गया है।अतः जब गिरजाशंकर ने सर्दी के कारण गायों की हालत अत्यधिक नाजुक होने पर जैतपुर पशु अस्पताल में नियुक्त पशुचिकित्साधिकारी देवेंद्र कुमार को फ़ोन पर सूचना देकर अवगत कराया और उनका इलाज करने के लिए बुलाया तो डॉक्टर ने आने से मना कर दिया और कहाँ की मरते है तो मर जाने दो जिससे आहत व दुखी चौकीदार ने उपजिलाधिकारी महोदय कुलपहाड़ को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मौके की जाँच कर जानवरो का इलाज कराने व डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।