संसद के सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अंदर घुसे दो व्यक्ति

*कानपुर*

*संसद के सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अंदर घुसे दो व्यक्ति*

*सागर शर्मा का निकला लखनऊ से कनेक्शन*

*कानपुर* राजधानी दिल्ली में संसद की कार्यवाही चल रही थी कि आज संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर सदन में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब विजिटर्स गैलरी से 2 युवक अचानक नीचे कूद गए। उस समय लोकसभा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। सदन की बेंच पर कूदने लगे। युवकों ने जूते में कुछ स्प्रे छिपा रखा था। उसे निकालकर स्प्रे किया, जिससे सदन में पीला धुआं फैलने लगा। पूरे सदन में अफरा-तफरी का माहौल था इसके बाद सांसदों ने उसे पकड़ लिया। संसद भवन में सुरक्षा में सेंधमारी कर घुसने वाले चार लड़कों में एक का नाम सागर शर्मा,जो कि लखनऊ के अलामबाग थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला है।दानिश अली ने किया ये दावा बता दें कि संसद भवन के अंदर घुसने वाले एक लड़का और एक लड़की के साथ संसद भवन के बाहर हंगामा करने वालों में सागर शर्मा शामिल था। बसपा से निष्कासित लोकसभा सांसद दानिश अली ने दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूदने वाले युवकों में से एक युवक के लोकसभा के पास की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर यह दावा किया है कि वह व्यक्ति भाजपा सांसद का मेहमान था इसका अभिप्राय यह हुआ कि उस व्यक्ति का लोकसभा के दर्शक दीर्घा का पास भाजपा सांसद की सिफारिश पर बनाया गया था। बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को एक आधार कार्ड मिला है, जिस पर लखनऊ का पता दर्ज है। दिल्ली के उच्च अधिकारी द्वारा संसद के अंदर घुसे दो व्यक्ति किसकी अनुमति से अंदर दाखिल हुए प्रदर्शन कर रही नीलम नाम की महिला भी सम्मिलित है तीनों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ तथा जांच भी की जा रही है

*नफीस खान की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *