किसान सम्मन निधि की चौपाल लगाकर दी गई जानकारी
*किसान सम्मन निधि की चौपाल लगाकर दी गई जानकारी*
चरखारी (महोबा) शासन की मंशा के अनुरूप जिन किसानों के सम्मान निधि नहीं आ रही उन किसानों के लिए गांव-गांव चौपाल लगाकर जानकारियां दीं जा रही हैं, जिसमें तकनीकी सहायक प्रबंधक के चंद्रहास राजपूत ने बताया की ग्राम पंचायत गोरहरी, गोरखा, अकठौंहा,लुहारी एवम विकासखंड चरखारी क्षेत्र के अन्य ग्रामों में विगत एक सप्ताह से रात्रि में किसानों के घर घर जाकर चोपाल लगाकर किसानों को बताया जा रहा है कि जिन किसान भाइयों की सम्मान निधि नहीं आ रही है वो किसान भाई पंचायत भवन में जाकर अपना ekyc एवम आधार फीडिंग करवाए एवम डाकघर में खाता खुलवाए जिससे 18 तारीख को डलने वाली किसान सम्मान निधि की किस्त सभी किसानों के खाते में पहुंच सके, श्री राजपूत ने बताया की सभी किसान भाई यह काम 15 अक्टूबर तक करवा लें जिससे सम्मान निधि का लाभ मिल सके