सम्मानित किसान बंधुओं की सबसे बड़ी समस्या खाद से सम्बंधित —
*रिपोर्टर-चन्द्रपाल
कल भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई जिलाध्यक्ष होने के नाते सम्मानित किसान बंधुओं की सबसे बड़ी समस्या खाद से सम्बंधित थी उसकी तह तक जाने का प्रयास किया ,
जिसके अन्तर्गत सुबह से ही चरखारी एसडीएम कुलपहाड़ एसडीएम तथा महोबा सदर एसडीएम के साथ साथ एडीएम महोदय महोबा से दूरभाष पर बात हुई क्योंकि दो तीन दिन से बराबर सम्मानित किसान बंधुओं के खाद न मिलने से सम्बंधित फोन आ रहे थे ,
जैसे हमने पूर्व में ही कहा कि खाद पर्याप्त है महोबा जनपद में किसान घबड़ाए नहीं मारामारी न करें प्रशासनिक अधिकारियों से भी विनम्र निवेदन एवं आग्रह है कि इस चिंगारी को ज्वालामुखी न बनने दें ,
जिसपर तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी महोदय महोबा ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों के पेंच कसे ,
मैं पुनः जिलाधिकारी महोदय महोबा से विनम्र निवेदन एवं आग्रह के साथ कहना चाहता हूं कि महोबा जनपद में जितनी भी सहकारी समितियां हैं उन सभी समितियों में खाद उपलब्ध करायें जिससे किसानों को होने वाली असुबिधा से निजात मिले प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 50 समितियों में से सिर्फ लगभग 20 समितियों में ही खाद वितरण हो रहा है जो सबसे बड़ी समस्या है , कुलपहाड़ सहकारी समिति में जाकर जानकारी ली उसके बाद जेतपुर सीएससी पहुंचे उसके बाद लमोरा भी पहुंचे साथ में अहमद खान प्रवीण पटेरिया सौनू सिंह परिहार सहित लगभग एक दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,
कहीं कहीं रात्रि में खाद बंटने की सूचना मिल रही है वहां भी गोर करें ।
जिला अध्यक्ष
भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई