धनौरी गाँव के लोगों को हर-घर नल योजना का कोई लाभ नहीं-हफ्तों नहीं आता नलों में पानी-गढ्ढा मुक्त सड़क योजना के तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हर-घर नल योजना
धनौरी गाँव के लोगों को हर-घर नल योजना का कोई लाभ नहीं-हफ्तों नहीं आता नलों में पानी-गढ्ढा मुक्त सड़क योजना की तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हर-घर नल योजना
धनौरी/भारत सरकार द्वारा हर घर योजना के तहत प्रत्येक गाँव में पानी की टंकियाँ व घर-घर नल की फिटिंग तो करवायी गयी किन्तु इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है हमीरपुर जनपद के धनौरी गाँव में जहाँ पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो रही है हप्तों तक नलों से पानी नहीं आता तो किसी-किसी मुहाल में तो पानी ही नहीं पहुँचता।
जब उस संबंध में ऑपरेटरों से बात की जाती है तो कभी बिजली फेस न आना तो कभी फाल्ट हो जाना या अन्य समस्याओं की बात कही जाती है।
किन्तु सबसे अधिक चिंतनीय बात तो यह है की सरकार द्वारा जो भी योजनाएँ ग्रामीणों की सुविधा के लिए संचालित की जाती हैं वो योजनाएँ गढ्ढा मुक्त सड़क योजना की तरह व्यर्थ सावित होती हैं ।
इन योजनाओं से भ्रष्टाचारियों को तो लाभ मिलता है किन्तु जनता को इसका लाभ कभी नहीं मिलता।