चरखारी के श्री गुमान बिहारी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज का हुआ आयोजन
*चरखारी के श्री गुमान बिहारी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज का हुआ आयोजन*
चरखारी (महोबा) चरखारी स्थित श्री गुमान बिहारी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में आज उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ भाषा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के तहत संस्कृत भाषा की प्रतिभाओं के खोज के लिए जनपद स्तरीय संस्कृत गीत, संस्कृत वाचन, संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद महोबा के समस्त संस्कृत विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली उपस्थित रहे, कार्यक्रम में जनपद के संस्कृत विद्यालयों के अनेकौं छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृत गायन ,संस्कृत वाचन करके अपनी अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया गया, संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा में संस्कृत गीत में प्रथम स्थान सुमित तिवारी, द्वितीय स्थान सौरभ तिवारी व तृतीय स्थान सुशील कुमार द्वारा अर्जित किया गया इसी प्रकार संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सौरभ तिवारी ,अभिषेक उपाध्याय, विकल्प द्विवेदी द्वारा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया गया, निर्णायक मंडल द्वारा निष्पक्ष रूप से अपनी अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया गया, प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय चरखारी के डॉक्टर उमाशंकर त्रिपाठी, रामगोपाल शास्त्री, कृष्ण भगवान त्रिवेदी राम भरोसा पांडे आदि मौजूद रहे, प्रतियोगिता आयोजन कार्यक्रम में श्री गुमान बिहारी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुखनंदन मिश्रा संयोजक कृष्ण बिहारी,रविकांत मिश्रा, अनुज नगायच, पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला, वीरेंद्र मिश्रा, भूपेंद्र तिवारी, जीतेंद्र द्विवेदी, श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ,श्रीमती पूनम सिंह व नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रबंधक मनोज कुमार पाठक द्वारा आए हुए सभी आगंतुक अतिथियों का आभार ज्ञापित किया गया,